पंजाब के लोग विकास कार्यों पर खुद निगरानी रखें ताकि गड़बड़ी ना हो: अनमोल गगन मान

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य के विकास के लिए नए युग की शुरआत की और विकास के रास्ते में आने वाली सभी मुश्किलों को दूर किया है। खरड़ ब्लॉक के सवाड़ा में लगाए गए कैंप के दौरान उन्होंने गब्बे माजरा, मगर, रसनहेड़ी, नंगल फैजग़ढ़ और सवाड़ा के गाँवों के लोगों की मुश्किलें सुनी और उनको जल्दी हल करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाएँ शुरू की गई हैं।
उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक फ़ायदा उठाने की लोगों से अपील भी की। अनमोल गगन मान ने गाँवों के विकास में लोगों को बढ़-चढक़र अपनी भूमिका निभाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने लोगों को पक्षवाद से ऊपर उठने और विकास कार्यों पर नजऱ रखने के लिए भी कहा। जिससे विकास कार्यों में कोई भी त्रुटि न रहे और विकास संबंधित सभी काम निर्धारित मापदण्डों के अनुसार हो सकें।
उन्होंने लोगों की समस्याओं के मद्देनजऱ ज़रूरत के अनुसार बस चलाए जाने का भी भरोसा दिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए लोगों से सहयोग की माँग की। मंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए लोगों की भूमिका अहम है और उनके सहयोग के साथ ही राज्य को अलग-अलग समस्याएँ से निजात दिलाया जा सकता है। माजरी ब्लॉक के गाँव सोहाली, नंगलिया, रकौली और शाहपुर और आस-पास के गाँवों के लोगों की समस्याएँ सुनने के लिए लगाए गए कैंप के दौरान कैबिनेट मंत्री ने लेबर कार्ड सम्बन्धी सुविधाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि लेबर कार्डों के द्वारा लोगों को इलाज के लिए वित्तीय मदद मिलती है। इसके साथ ही शगुन स्कीम, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप के अलावा और भी कई तरह की सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को जॉब कार्ड बनाने की अपील की, जिससे वह मनरेगा सम्बन्धित स्कीमों का लाभ ले सकें। इन कैंपों के दौरान मुफ़्त मेडिकल सुविधा, रोजग़ार के लिए रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड के अलावा आधार कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, अपंगता पेंशन आदि सुविधाएँ मुहैया करवाने संबंधी कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मोहाली
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
