Patwari arrested for taking bribe of Rs 2000 in exchange of property-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:32 pm
Location
Advertisement

जायदाद के इंतकाल बदले 2000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ़्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 28 जून 2023 7:22 PM (IST)
जायदाद के इंतकाल बदले 2000 रुपए रिश्वत लेते पटवारी गिरफ़्तार
होशियारपुर। विजिलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर जिले के माहिलपुर सब-डिवीजऩ में पटवारी को जायदाद के इंतकाल बदले 2000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया है। रणजीत सिंह निवासी गांव सकरूली जि़ला होशियारपुर ने 6 कनाल और 5 मरले ज़मीन का इंतकाल दर्ज करवाने बदले रिश्वत लेने के दोष में पटवारी के विरुद्ध 17 जून, 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी हैल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। पटवारी की पहचान जसपाल सिंह, तहसील माहिलपुर के तौर पर हुई। वह गांव करीमपुर चाहवाला तहसील बलाचौर, जि़ला एसबीएस नगर का निवासी है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शिकायतकर्ता रणजीत सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने गांव के एक अन्य निवासी जीत राम मुताबना (गोद लेने वाला) बुद्धू पुत्र बीर सिंह से गांव सकरूली में 6 कनाल और 5 मरले ज़मीन खऱीदी थी। पत्र नं. 3, 236, तारीख़ 20 जुलाई, 1998 अनुसार इंतकाल भी प्रवान हो गया था।
उन्होंने कहा कि किसी त्रुटि कारण माल विभाग 2002-03 के बाद तैयार की जमाबंदियों में उक्त इंतकाल को अपडेट नहीं कर सका। साल 2007 में गुरनाम सिंह की मौत हो गई और जब शिकायतकर्ता रणजीत सिंह ने विरासती इंतकाल दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया तो पटवारी जसपाल सिंह ने उसके पास से 10 जून 2023 को 2000 रुपए रिश्वत ली।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि गहरी जांच दौरान यह साबित हुआ कि पटवारी ने रिश्वत ली है। इसके उपरांत एफआईआर दर्ज कर दोषी पटवारी को गिरफ़्तार कर लिया गया। इस संबंधी उक्त पटवारी के खि़लाफ़ एफआईआर दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement