Parmeshwari Devi got the benefit of seven schemes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 7, 2025 12:07 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

परमेश्वरी देवी को मिला सात योजनाओं का लाभ

khaskhabar.com: मंगलवार, 23 मई 2023 3:28 PM (IST)
परमेश्वरी देवी को मिला सात योजनाओं का लाभ
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे राहत शिविर एवं प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के तहत अनेकानेक परिवारों ने पंजीयन करवाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है। इसी संदर्भ में विजयनगर नगरपालिका में आयोजित शिविर में 45 जीबी निवासी परमेश्वरी को विभिन्न 7 योजनाओं का लाभ मिलने से वह प्रसन्न दिखाई दी तथा सरकार को दुआएं देती हुए अपने घर के लिये रवाना हुई।

परमेश्वरी देवी ने शिविर में अपने जन आधार कार्ड से पंजीयन करवाया। थोड़ी देर में ही शिविर प्रभारी ने परमेश्वरी देवी को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, अन्नपूर्णा फूड पैकेट तथा एलपीजी गैस अनुदान के गारंटी कार्ड दिये गये। परमेश्वरी देवी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने से अब जीवन बसर करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement