Parivartan Sankalp Yatra will start from Trinetra Ganesh Temple.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 1:34 am
Location

त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगी ‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ की शुरूआत

khaskhabar.com: गुरुवार, 31 अगस्त 2023 7:37 PM (IST)
त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगी ‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ की शुरूआत
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी -अरूण चतुर्वेदी


- गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के बाद दशहरा मैदान में होगी विशाल जनसभा -अरूण चतुर्वेदी

सवाईमाधोपुर । भारतीय जनता पार्टी की 02 सितंबर को रणथंबौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होने वाली ‘‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’’ की तैयारियांे एंव रूटमैप को लेकर स्थानीय होटल अनुराग पैलेस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एंव परिवर्तन यात्रा के संयोजक अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि 02 सितंबर को प्रारंभ होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा का शुभारंभ त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ होगा।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा का रथ स्थानीय दशहरा मैदान सभा स्थल पर पहुंचेगा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना करेंगे। दशहरा मैदान में होने वाली जनसभा के लिए स्थानीय गांव-गांव और ढाणियों में जनसंपर्क किया जा रहा है। यात्रा में हजारों की संख्या में जनसमूह उमडेगा। सभा के दौरान राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के सदस्य और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि जनसभा सुबह 11 बजे प्रारम्भ होगी उसके बाद रथ को जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाकर पांच से सात किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे। कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचेंगे। इस दौरान हैलीपैड पर कार्यकर्ताओ द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन चलेगी जिसमें संभाग की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी। इस दौरान संयोजक, सह-संयोजक जितेन्द्र गोठवाल साथ रहेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान जगह जगह सभी वर्गाे संस्थाओं मोर्चाे के कार्यकर्ताओ द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। यात्रा के मार्गों पर चिन्हित स्थानों पर छोटी आमसभाए, चौपाल और नुक्कड़ सभा सहित स्वागत सत्कार कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यात्रा में प्रत्येक दिन सांयकाल जहा यात्रा का विश्राम रहेगा वहा भी सभा आयोजित की जायेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान दौसा सांसद जसकौर मीणा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहसंयोजक मेहराज चौधरी और जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement