Panchayati Raj by-election: 14 nominations filed in Kangra district-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:55 pm
Location
Advertisement

पंचायती राज उप चुनावः कांगड़ा जिले में भरे गए 14 नामांकन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 12:06 PM (IST)
पंचायती राज उप चुनावः कांगड़ा जिले में भरे गए 14 नामांकन
धर्मशाला। कांगड़ा जिले में पंचायती राज संस्थाओं की खाली सीटों के लिए 2 मई को होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन जिले में कुल 14 परचे भरे गए। पंचायत समिति सदस्य के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ, जबकि ग्राम पंचायत प्रधान के पद के लिए 2, उप प्रधान के लिए 3 तथा वार्ड पंच के लिए 9 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले के 15 ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधान, उप प्रधान तथा पंचायत सदस्यों के अलग अलग रिक्त पदों के साथ ही पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में सदस्य के रिक्त पद के लिए चुनाव होगा ।
उन्होंने बताया कि प्रधान, उप प्रधान और पंचायत सदस्य के अलग-अलग रिक्त पदों के लिए विकास खंड बैजनाथ की ग्राम पंचायत चौगान, टिकरी डूहकी, माधो नगर और क्योरी, विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत बड़सर, घाड़, थला उआरला, विकास खंड बड़ोह की थाना खास पंचायत, विकास खंड देहरा की ग्राम पंचायत द्रंग, घरना,छिलगा, कोपड़ा और देहरू, विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत जुहल, भटला और टऊ, विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत कोडल, भोलखास, तलाड़ा, घुरियाल, मैरा, झौंका रतियाल, विकास खंड इंदौरा की कुडसां, भपू और डागला पंचायत, विकास खंड कांगड़ा की ग्राम पंचायत सलोल, समीरपुर खास, हार जलाड़ी, विकास खंड लंबागांव की ग्राम पंचायत जलेट, विकास खंड नगरोटा सूरियां की ग्राम पंचायत हार, पलौदा, कटोरा, सोलधा और जांगल, विकास खंड पंचरूखी की ग्राम पंचायत बंड-विहार, मौलीचक और सलयाणा, विकास खंड रैत की मूंदला, प्रगोड़, थारू, भितलू, लपियाणा, विकास खंड प्रागपुर की ग्राम पंचायत बडल, विकास खंड सुलह की बलोआ, धीरा, कोना, काहनफट, रड़ा तथा बटाहण और विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत रिट उपरली में चुनाव होगा। वहीं पंचायत समिति धर्मशाला के वार्ड बगली-13 में बगली तथा मनेड और पंचायत समिति लंबागांव के वार्ड कोटलू-2 में कोटलू, पपलाह तथा बंदाहू पंचायत शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement