National flag hoisted in Women and Child Development Minister Kavita Jain Kaithal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 2:12 am
Location

महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता फहराएगी राष्ट्रीय ध्वज

khaskhabar.com: शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 9:39 PM (IST)
महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता फहराएगी राष्ट्रीय ध्वज
कैथल। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास में उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम के साथ स्थानीय कमेटी चौक स्थित शहीद स्मारकों पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।


सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम व परेड कमांडर पुलिस उपाधीक्षक रामकुमार के साथ खुली जीप में परेड में शामिल टुकडि़यों का निरीक्षण किया, जिसके उपरांत डीएसपी रामकुमार के नेतृत्व में सभी परेड टुकडि़यों ने मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया तथा उपायुक्त धर्मवीर सिंह व पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने परेड टुकडि़यों की सलामी ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement