Naina Jeevan Jyoti Club organized a bicycle rally dedicated to the Eye Donation Fortnight-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 6:13 am
Location
Advertisement

नैना जीवन ज्योति क्लब ने निकाली नेत्रदान पखवाड़े को समर्पित साइकिल रैली

khaskhabar.com : रविवार, 01 सितम्बर 2024 7:58 PM (IST)
नैना जीवन ज्योति क्लब ने निकाली नेत्रदान पखवाड़े को समर्पित साइकिल रैली
रूपनगर। नैना जीवन ज्योति क्लब रूप नगर ने रविवार को 39वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त - 8 सितंबर) को समर्पित एक साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली में रूपनगर के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने मुख्य अतिथि और सिविल सर्जन डॉ. तरसेम सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। रोटरी क्लब रूपनगर और रूपनगर पैडलर एंड रनर एसोसिएशन ने साइकिल रैली को विशेष समर्थन दिया। रोटरी क्लब रूपनगर के अध्यक्ष रोटेरियन कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ शामिल हुए।

रूपनगर पैडलर एवं रनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार सैनी ने अपनी टीम के साइकिल चालकों को रैली में शामिल कर रैली का उत्साह बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर पर विधायक दिनेश चड्ढा ने साइकिल चलाकर आये सभी साइकिल चालकों का उत्साहवर्धन किया। रूपनगर सिविल सर्जन डॉ. तरसेम सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल रैली रूपनगर के शहीद भगत सिंह चौक (पुरातन बेला चौक) से शुरू होकर कॉलेज रोड से होते हुए वेरका चौक रूपनगर में समाप्त हुई। सिविल सर्जन डॉ. तरसेम सिंह के साथ रूपनगर सिविल अस्पताल से लैब तकनीशियन अमनदीप कुमार और नेत्र सर्जन डॉ. गीरा विशेष रूप से पहुंचे।
नैना जीवन ज्योति क्लब के ध्रुव नारंग ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ रोटरी क्लब और रूपनगर पैडलर एंड रनर एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद किया और नेत्रदान के बारे में कहा कि अपनी मृत्यु के बाद भी इस दुनिया में जीवित रहने के लिए सबसे बड़ा मार्ग है। रूपनगर के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने नैना जीवन ज्योति क्लब की इस अनूठी पहल और क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को नेत्रदान करने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया।
सिविल सर्जन डॉ. तरसेम सिंह ने नेत्रदान पखवाड़े को समर्पित इस साइकिल रैली को जिले की इस पखवाड़े की सबसे बड़ी गतिविधि बताते हुए क्लब सदस्यों की सराहना की। रैली में डीएवी स्कूल व जीएमएन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। नेत्र सर्जन डॉ. गीरा ने नेत्रदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और नेत्रदान के संबंध में अंधविश्वासों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement