Laws on snatching India independence bill - Rahul Gandhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 5:26 am
Location
Advertisement

कृषि बिल हिन्दुस्तान की आजादी छीनने के कानून - राहुल गांधी

khaskhabar.com : सोमवार, 05 अक्टूबर 2020 3:09 PM (IST)
कृषि बिल हिन्दुस्तान की आजादी छीनने के कानून - राहुल गांधी
संगरूर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कृषि को लेकर पारित तीन कानून हिन्दुस्तान की आज़ादी छीनने के कानून हैं, ये कानून सिर्फ किसान, मज़दूर, छोटे दुकानदार के खिलाफ नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान के खिलाफ हैं और इसलिए कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटने वाली है ।

उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से दिल्ली में नरेंद्र मोदी की सरकार है और छह साल से ये सरकार गरीबों, मज़दूरों, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है। इनकी एक भी नीति गरीब जनता को फायदा पहुंचाने की नहीं है, इनकी सब नीति इनके 3-4 चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती हैं ।

राहुल गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों को जल्दी लाने की क्या जरूरत थी? 6 महीने या 1 साल रुक जाते तो क्या हो जाता? जल्दी ये थी कि आज कोविड फैला हुआ है और नरेंद्र मोदी ये सोचते हैं कि अगर किसान के पैर पर कुल्हाड़ी मारी तो कोविड के समय में किसान कुछ नहीं कर पाएगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement