पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के परिवार में जमीन विवाद गरमाया, बड़ी बहू ने देवर पर दर्ज करवाई एफआईआर, देवर ने भी एसपी को दी तथ्यात्मक रिपोर्ट

नीलिमा सुखाड़िया का आरोप है कि दुर्गा नर्सरी रोड स्थित उनके 3958 वर्गफीट के प्लॉट पर जबरन कब्जे की कोशिश की जा रही थी। 8 जून को अरुण सुखाड़िया मजदूरों के साथ पहुंचे और चारदीवारी तोड़वा रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो अरुण सुखाड़िया ने गालीगलौज की और मारपीट पर उतारू हो गए।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(3), 324(4) व 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस विवाद पर अरुण सुखाड़िया के पुत्र दीपक सुखाड़िया ने कहा कि उनके 75 वर्षीय पिता पर लगे आरोप निराधार हैं। इस बारे में हमारे पक्ष की रिपोर्ट एसपी के समक्ष और थाने में पेश कर दिया है।
नीलिमा सुखाड़िया का दावा है कि उन्हें अज्ञात नंबरों से कॉल कर दुर्गा नर्सरी रोड स्थित मकान छोड़ने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में उन्होंने उदयपुर एसपी से भी शिकायत की है और जमीन पर किसी भी तरह की अवैध दखलंदाजी न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
