Lakhs of rupees were looted at knife point, gang leader caught in police encounter, one and a half lakh rupees also recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:17 am
Location
Advertisement

चाकू की नोक पर लूटे थे लाखों रुपए, पुलिस एनकाउंटर में दबोचा गया सरगना, डेढ़ लाख रुपए भी बरामद

khaskhabar.com : बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 8:17 PM (IST)
चाकू की नोक पर लूटे थे लाखों रुपए, पुलिस एनकाउंटर में दबोचा गया सरगना, डेढ़ लाख रुपए भी बरामद
गाजीपुर। पुलिस ने अलसुबह तड़के शराब सेल्स मैन से लाखों रुपए लूटने वाले तीन आरोपियों में से एक शातिर अपराधी को एनकाउंटर में घायल कर पकड़ा है, बताया जा रहा है कि घायल गिरफ्तार बदमाश का नाम समीर उर्फ इरफान निवासी जमानियां गाजीपुर है, इसे थाना गहमर, थाना जमानियाँ और थाना नगसर हाल्ट की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में घायल करके गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm बोर और लूट का 01 लाख 55 हजार रुपए भी बरामद हुआ है। सीओ जमानियां श्रीरामकृष्ण तिवारी ने मौके पर बयान जारी करते हुए बताया है कि दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को मुoअoसंo 39/24 धारा 309(4)BNS थाना नगसर हाल्ट से संबधित मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्त समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ को पुलिस द्वारा पकड़ा गया तो उसने अपने अन्य दो सहयोगियों का भी नाम बताया जो अरमान पुत्र सिद्दीकी कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला जमानियाँ, गाजीपुर और शिवम् कुमार पुत्र राजेश गौड़, गोड़सी मोहल्ला कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ गाजीपुर बताया है। गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ आज भोर में दिनांक 23.10.2024 को जमानियाँ व थाना नगसर हाल्ट की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पीली ट्विस्टर गाड़ी व रुपयों से भरे बैग के साथ लूट कांड के एक अभियुक्त समीर पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ को गिरफ्तार किया गया था। इसके संबंध में विवेचक थाना नगसर हाल्ट द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ द्वारा वादी से लूटे गए बैग, पासबुक व आधार कार्ड के बारे पूछा गया तो अभियुक्त समीर ने बैग में रखे पासबुक व आधारकार्ड को सुरहा मोड देवल पुलिया के पास फेकने की बात बताते हुए बरामद करवाने की बात कही तो अभियुक्त की इस बात पर विश्वास कर अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान की ओर उपरोक्त वस्तुओं को बरामद करने हेतु पहुंचे कि अभियुक्त बदमाश द्वारा अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही के दौरान फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल भदौरा भेजा गया है फिलहाल हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, अभियुक्त के पास से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm, 2 खोखा 9mm, लूट का 01लाख 55 हजार रुपया कैश, 01 अदद काले रंग का बैग, वादी शराब सेल्स मैन का आधार कार्ड व पासबुक भी बरामद हो गया है जो गिरफ्तार अभियुक्त समीर की निशानदेही पर मिला है।जांच और पूछताछ के दौरान इसने और भी लूटपाट की बात बताई है इसका अपराधिक इतिहास इस प्रकार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement