Inquiries for recruitment of employees in Bathinda Municipal Corporation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 10:32 pm
Location

नगर निगम में हुई कमचारियों की भर्ती की जांच शुरू

khaskhabar.com: गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 8:29 PM (IST)
नगर निगम में हुई कमचारियों की भर्ती की जांच शुरू
बठिंडा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत की गई कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितायों की नगर निगम बठिंडा द्वारा बनाई गई कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। इस कमेटी के 11 सदस्यों में 7 सदस्य सुखदेव सिंह बराड़, जसबीर सिंह जस्सा, प्रीतम कौर, निर्मल कौर, अंजना रानी, बलजीत सिंह राजू सरां व परङ्क्षमदर कौर सिधू शामिल हुये, जबकि चार सदस्य कमलेश रानी, हरजिंदर सिंह , अशेसर पासवान व बेअंत सिंह रंधावा अनुपस्थित रहे।


उपस्थित कमेटी सदस्यों ने उप-नियंत्रक (फाईनेंस व आडिट) लखबीर त्रिखा से पिछले दो वर्षों में भर्ती किये गये वर्करों की संख्या, उनकी उपस्थिती, हाजिरी तसदीक करने वाले अधिकारी का नाम, नौकरी के लिये समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापनों की जानकारी, भर्ती के लिये आये आवेदनों की जानकारी, भर्ती प्रक्रिया की जानकारी व सभी कागजात दस दिनों मेंं कमेटी के पास जमा करवाने को कहा गया है। इस कमेटी की 2 मई को फिर से बैठक बुलाई गई है। उल्लेखनीय है कि ये भर्तियां कानूनों को छींके पर टांग कर की गई है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement