नगर निगम में हुई कमचारियों की भर्ती की जांच शुरू

उपस्थित कमेटी सदस्यों ने उप-नियंत्रक (फाईनेंस व आडिट) लखबीर त्रिखा से पिछले दो वर्षों में भर्ती किये गये वर्करों की संख्या, उनकी उपस्थिती, हाजिरी तसदीक करने वाले अधिकारी का नाम, नौकरी के लिये समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापनों की जानकारी, भर्ती के लिये आये आवेदनों की जानकारी, भर्ती प्रक्रिया की जानकारी व सभी कागजात दस दिनों मेंं कमेटी के पास जमा करवाने को कहा गया है। इस कमेटी की 2 मई को फिर से बैठक बुलाई गई है। उल्लेखनीय है कि ये भर्तियां कानूनों को छींके पर टांग कर की गई है।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
