Incidents of theft were captured in the CCTV camera, the execution of these incidents by 3 young thieves-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:11 pm
Location
Advertisement

चोरी की घटनाएं CCTV कैमरे में कैद, 3 युवा चोरो ने दिया इन घटनाओं को अंजाम

khaskhabar.com : बुधवार, 02 जनवरी 2019 7:55 PM (IST)
चोरी की घटनाएं CCTV कैमरे में कैद, 3 युवा चोरो ने दिया इन घटनाओं को अंजाम
कैथल। बीती रात लगभग एक बजे से लेकर ढ़ाई बजे तक शहर के नरवानिया बिल्डिंग ग्यारह रुद्री मंदिर मार्केट के लगभग सात दुकानों पर शटर तोडक़र चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। तीन युवक और जिनके हाथ में एक लोहे के राड थी वह लगभग एक बजे के करीब शहर के बीचो-बीच स्तिथ नरवानिया बिल्डिंग के सामने की जनता मार्केट में किसान बीज भंडार, पीतांजलि स्टोर, पीते डिपार्टमेंट स्टोर अन्य दुकान में शटर उठाकर अंदर घुस गये और मोबाइल की लाइट से दुकान के अंदर मंदिर और कैश बॉक्स में रखे नकदी व अन्य कीमती सामान को बैग में भरकर ले गए , यह सारी घटना पतंजलि स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इसके बाद यह तीनों चोर लगभग 2 बजकर : 27 मिनट्स पर ग्यारह रुद्री मंदिर मार्केट की और गए वहां भी उन्होंने रोहे लोहे की रोड से शटर उठाकर अंदर घुसे चोरों ने दुकान के अंदर मोबाइल की लाइट जला कर जमकर छानबीन की और दुकान के अंदर कैश बॉक्स गौशाला के गले मंदिर के गले से निकाल कर कैश बैग में भर लिया, करियाना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की पूरी कार्रवाई स्पष्ट दिखाई दी , हैरानी की बात तो यह है कि तीनो चोर इतने बेखौफ थे कि जनता मार्किट में चोरी करने के पश्चात उन्होंने ग्याहरा रुद्री मंदिर मार्किट की दुकानों के शटर तोड़े और जामकर चोरी की।
सुबह जैसे ही दुकानदारों को उनकी दुकान के ताले टूटने की सूचना मिली तो उन्होंने शहर थाना पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों जगह चोरी की जांच शुरू की घटना को लेकर लोगों में भारी रोष है उनका कहना है कि दिन में दो पुलिस सारा दिन सायरन बजाते हुए सडक़ों पर घूमती है लेकिन रात को कोई पुलिस गश्त ना होने के कारण एक ही रात में इतनी अधिक चोरी की घटना हुई उन्होंने कहा कि यहां कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है।
किसान बीज कंपनी के मालिक जतिन गांधी और पतंजलि स्टोर के मालिक अंकित ने कहा कि चोरों ने बिना किसी पैकेज आराम से शटर तोडक़र इतनी चोरियों की है कैमरे के सामने ना बोलने की शर्त पर लोगों ने खूब जम पर पुलिस के खिलाफ बोला और कहा कि रात को शहर में पुलिस कहीं भी दिखाई नहीं देती लेकिन दिन में सडक़ों पर वाहन चालकों को परेशान करती रहती है घटनास्थल से जब पुलिस अधीक्षक को जब घटना के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि पुलिस ने रात को एक व्यक्ति को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement