IGLs domestic gas supply stalled due to technical reasons, people upset in Greater Noida West-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 26, 2023 4:48 am
Location
Advertisement

तकनीकी कारणों से आईजीएल की घरेलू गैस आपूर्ति ठप, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोग परेशान

khaskhabar.com : बुधवार, 08 फ़रवरी 2023 1:20 PM (IST)
तकनीकी कारणों से आईजीएल की घरेलू गैस आपूर्ति ठप, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में आईजीएल की गैस आपूर्ति बाधित होने से सोसायटी में रहने वाले लोग सुबह से ही परेशानी का सामना कर रहे हैं। इन सोसाइटी में सुबह से ही घरेलू गैस की आपूर्ति ठप हो जाने से ऑफिस पर और काम पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों के परिवार वालों के सामने समस्या खड़ी हो गई। सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की शिकायतें मिलने के बाद घरेलू गैस आपूर्ति सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बयान जारी कर कहा कि गैस आपूर्ति प्रभावित होने के पीछे कुछ तकनीकी कारण है। इंजीनियर काम कर रहे हैं बहुत ही जल्द सेवा शुरू हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाले हजारों परिवार बुधवार की सुबह काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सुबह जब सोसाइटी के लोगों ने अपना ब्रेकफास्ट और लंच बनाने की तैयारी शुरू की तो अचानक गैस की आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते लोग परेशान रहे।

सोसाइटी में रहने वाले कई लाख लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। जिसके बाद कंपनी की तरफ से अधिकारिक बयान जारी किया गया।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया कि 8 फरवरी की सुबह आईजीएल की घरेलू गैस आपूर्ति में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है। जिसकी वजह से गैस आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई है। इंजीनियर काम कर रहे हैं। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे समय में अपने घर में सभी गैस पाइन लाइन को बंद रखें। आईजीएल की तरफ से बताया गया है कि बहुत ही जल्द सेवा शुरू हो जाएगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement