Advertisement
होशियारपुर : महिला और बेटियों को लूटने की कोशिश, एक लुटेरा पकड़ा गया
लुटेरों ने हथियार दिखाकर महिला की बालियां झपटने की कोशिश की, लेकिन महिला और उसकी बड़ी बेटी की बहादुरी से लुटेरे को पकड़ लिया गया। घटना के दौरान महिला की बेटी ने एक लुटेरे को पकड़ लिया, हालांकि लुटेरे ने महिला की बेटी के सिर पर हेलमेट से कई वार किए, लेकिन बेटी ने उसे जाने नहीं दिया। महिला और उसकी बेटी की हिम्मत के कारण वहां से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया और लुटेरे को पकड़ लिया।
पकड़े गए लुटेरे से एक पिस्तौल नुमा वस्तु भी बरामद की गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे छीत्तरा परेड करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद, महिला ने बताया कि एक लुटेरा बाइक समेत भागने में सफल हो गया।
स्थानीय लोग इस घटनाक्रम को लेकर परेशान हैं और उनका कहना है कि दसूहा में लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जबकि पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम है। पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोग बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
होशियारपुर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement