Hindi teacher suspended for negligence in duty in Uttarakhand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:59 pm
Location
Advertisement

उत्तराखंड में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हिंदी टीचर निलंबित

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 4:36 PM (IST)
उत्तराखंड में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हिंदी टीचर निलंबित
ऊधमसिंह नगर । उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में तैनात हिंदी टीचर को निलंबित कर दिया है। बीईओ ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिषदीय परीक्षा 2023 के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में तैनात हिंदी के प्रवक्ता प्रमोद कुमार की ड्यूटी मझरा में लगाई थी।

आरोप है कि हिंदी टीचर ने आदेशों का उल्लघंन कर कस्टोडियन के रूप में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। बीईओ आरएस नेगी ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए हिंदी टीचर के निलंबन को सीईओ से अनुमोदन मांगा।

सीईओ का अनुमोदन मिलने के बाद बीईओ ने हिंदी टीचर (प्रवक्ता) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement