Haryana MLAs will be given training on assembly procedure-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:15 am
Location

हरियाणा के विधायकों को दी जाएगी विधानसभा प्रक्रिया की ट्रेनिंग

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 10:59 PM (IST)
हरियाणा के विधायकों को दी जाएगी विधानसभा प्रक्रिया की ट्रेनिंग
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।


हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं कृष्ण मिड्ढा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा स्पीकर भी पहुंचेंगे।"

उन्होंने बताया, "संसद के कई सदस्य भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसमें जगदंबिका पाल और संजय जायसवाल समेत कई लोग रहेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी विधायकों के समक्ष अपने अनुभव साझा करेंगे। इस बार 40 विधायक पहली बार चुनकर सदन में पहुंचे हैं। ऐसे में विधायकों को बजट सत्र में अपनी बात रखने, सदन की मर्यादाओं समेत अन्य कई विषयों की ट्रेनिंग दी जाएगी।"

कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में जो नए विधायक चुनकर आए हैं, उनको बताया जाएगा कि विधानसभा में अपनी बात कैसे रखनी है? इस परंपरा की शुरुआत मनोहर लाल ने की थी, जिसे आगे बढ़ाने का काम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कर रहे हैं। इससे विधायकों को बहुत कुछ सीखने मिलेगा।

उन्होंने कहा, "जैसे केंद्रीय बजट बहुत अच्छा आया, उसी तरह से हमें उम्मीद है कि हरियाणा का बजट भी बहुत अच्छा आएगा। बजट सत्र हमेशा से महत्वपूर्ण रहता है और इसके लिए विधानसभा के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जा रही है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement