Greater Noida: Youth attempted self-immolation outside DM office, policemen saved his life-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 12:21 pm
Location

ग्रेटर नोएडा : डीएम ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

khaskhabar.com: गुरुवार, 27 मार्च 2025 5:19 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा : डीएम ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा के ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिससे डीएम कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते युवक की जान बचा ली गई।


मिली जानकारी के अनुसार, आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का कोई राजस्व (रेवेन्यू) से जुड़ा मामला था, जिससे वह काफी परेशान था। उसने अपनी समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब उसे कोई समाधान नहीं मिला, तो उसने यह कठोर कदम उठाने का प्रयास किया।

डीएम ऑफिस के बाहर जैसे ही युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे रोकने में कामयाब रहे। यदि पुलिसकर्मी कुछ सेकंड की भी देर करते, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और यदि उसके साथ कोई अन्याय हुआ है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को कोई समस्या है, तो वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बजाय प्रशासन से संपर्क करें। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि हर संभव मदद की जाएगी और उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement