Grand event on International Yoga Day at PNB Krishak Prashikshan Kendra, Neemrana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 6, 2025 12:15 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 3:28 PM (IST)
पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन
110 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, योग प्रशिक्षकों ने कराया व्यावहारिक सत्र


नीमराना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केंद्र, नीमराना (कृषक कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित) एवं पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, अलवर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केंद्र के अधिकारी, प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी व स्थानीय नागरिकों सहित कुल 110 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सूर्य नमस्कार एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात योग सत्र का संचालन योग प्रशिक्षक विकास शर्मा व सपना शर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षकों ने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास की विधियों का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर केंद्र निदेशक रंजीत कुमार यादव, अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीणा, पीएनबी शाहजहांपुर से शिव कुमार, पीएनबी बहरोड़ से सुरेंद्र सिंह, कृषि विशेषज्ञ हरिकिशन प्रभात, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के वरिष्ठ फैकल्टी जे.पी. सिंगल, कंप्यूटर प्रशिक्षक रामलाल सुरीला, अमन सिंह एवं दीपक शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कंप्यूटर एकाउंटिंग के वर्तमान प्रशिक्षण बैच के विद्यार्थियों ने न केवल योग सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि योग के इतिहास, महत्व व जीवन में उसकी भूमिका को लेकर प्रशिक्षकों से अनेक जिज्ञासाएँ भी साझा कीं, जिनका समाधान सटीक व संतोषजनक ढंग से किया गया।

सत्र के उपरांत सभी प्रतिभागियों को केले, ताजे फल एवं जूस वितरित किए गए, जिससे स्वास्थ्य का संदेश कार्यक्रम के समापन तक बना रहा।

अपने प्रेरक उद्बोधन में अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीणा ने कहा कि योग ने विश्वभर में अपनी प्रासंगिकता स्थापित की है। इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर व्यक्ति न केवल रोगों से दूर रह सकता है बल्कि मानसिक शांति भी प्राप्त कर सकता है।

केंद्र निदेशक रंजीत कुमार यादव ने कहा, "योग, निरोग जीवन की कुंजी है। इस आयोजन के माध्यम से हम सभी को स्वस्थ तन, शांत मन और सकारात्मक जीवनशैली की दिशा में आगे बढ़ने का प्रेरक संदेश मिला है। यही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भी है।"

कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी भी दी गई कि पीएनबी के मंडल कार्यालय, अलवर द्वारा ग्राम पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण नागरिकों ने भाग लिया एवं योग के लाभों की जानकारी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement