Tonk. Water level in Bisalpur Dam increased, capacity reached 26.424 TMC-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 5:40 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

बिसलपुर डेम में जलस्तर बढ़ा 26.424 टीएमसी पहुंची क्षमता

khaskhabar.com: रविवार, 06 जुलाई 2025 00:01 AM (IST)
बिसलपुर डेम में जलस्तर बढ़ा 26.424 टीएमसी पहुंची क्षमता
टोंक। जिले सहित जयुपर और अजमेर की लाईफलाईन माने जाने वाले बिसलपुर डेम में दिनभर जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। सुबह 6 बजे गेज 313.65 मीटर था। उस समय डेम की जलभराव क्षमता 25.872 टीएमसी रही, जो कुल क्षमता का 66.85 प्रतिशत है।

सुबह तक त्रिवेणी का स्तर 3.50 मीटर और वर्षा 3 मिमी दर्ज की गई। अब तक कुल वर्षा 279 मिमी हो चुकी है। दोपहर 12 बजे गेज बढक़र 313.68 मीटर हो गया। इस समय डेम की क्षमता 26.079 टीएमसी रही। त्रिवेणी का स्तर 3.20 मीटर पर पहुंच गया। शाम 4 बजे गेज 313.72 मीटर दर्ज किया गया। उस समय डैम की क्षमता 26.355 टीएमसी रही। त्रिवेणी का स्तर यथावत 3.20 मीटर रहा।
शाम 6 बजे तक जलस्तर और बढ़ा। गेज 313.73 मीटर पहुंच गया। डेम की क्षमता 26.424 टीएमसी दर्ज की गई। त्रिवेणी का स्तर 3.20 मीटर बना रहा। दिनभर में डेम में कुल 0.552 टीएमसी पानी की बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement