Patanjali family is laying the foundation of nation building through yoga: Pledge of service taken in the teachers meeting in Dausa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 5:54 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

योग से राष्ट्र निर्माण की नींव रख रहा पतंजलि परिवार: दौसा में शिक्षकों की बैठक में लिया सेवा का संकल्प

khaskhabar.com: शनिवार, 05 जुलाई 2025 11:53 PM (IST)
योग से राष्ट्र निर्माण की नींव रख रहा पतंजलि परिवार: दौसा में शिक्षकों की बैठक में लिया सेवा का संकल्प
दौसा। पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों और शिक्षिकाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को योग भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता योग गुरु सुरेश शर्मा ने की। इस अवसर पर योग, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

योग गुरु सुरेश शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े योग गुरु बाबा रामदेव का यह संदेश हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है कि योग व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ें ताकि समाज को निरोग, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि सैकड़ों योग साधक पतंजलि योग ग्राम और योग वैलनेस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और अब समय आ गया है कि इस ज्ञान का उपयोग समाज सेवा के लिए किया जाए। उन्होंने सभी उपस्थित योग शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित योग कक्षाएं लगाकर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करें।
बैठक में परमार्थ योग सेवा संस्थान के संरक्षक ओमप्रकाश महेश्वरा ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक और मानसिक शुद्धि का माध्यम नहीं, बल्कि यह प्रकृति से जुड़ाव का सेतु भी है। उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
एडवोकेट विनोद विजय ने कहा कि समाज में योग चेतना को व्यापक बनाने के लिए नियमित योग कक्षाएं आवश्यक हैं। उन्होंने योग को सामाजिक क्रांति का माध्यम बताया।
सत्यनारायण ट्रांसपोर्ट ने कहा कि वे तन, मन और धन से योग कक्षाओं के विस्तार में अपना योगदान देंगे। उन्होंने योग को जीवन परिवर्तन का शक्तिशाली साधन बताया।
इस अवसर पर सीताराम शर्मा, प्रधान सुल्तान बैरवा, बाबूलाल, कालूराम, रामचंद्र, प्रह्लाद, द्रोपदी, योग शिक्षिका कीर्ति, डॉक्टर यश, मनोज, जितेंद्र, गौरव, हरि ओम, शुभम, गजानन, संतोष, अशोक, ललिता, राखी, तहसील प्रभारी वंदना, ममता, कविता, अनीता, केसर, बादाम, सुशीला, गीता, प्रकृति, संजू और सपना सहित बड़ी संख्या में योग शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement