khaskhabar.com: शनिवार, 08 अक्टूबर 2016 10:35 AM (IST)
गोहाना। गोहाना एसआईटी पुलिस ने चोरी के मामलो मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल व रोहित गोहाना के बरोदा गांव के रहने वाले है। पिछले कई महीनों से गोहाना बरोदा रोड पर राम गली में एक किराए के मकान में रह रहें थे। पुलिस दोनों युवकों को शनिवार को अदालत मे पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि इनके साथियों व और चोरी की वारदातों का खुलासा हो सके पुलिस ने इनसे चोरी की पांच वारदातों का भी खुलासा किया है