khaskhabar.com: गुरुवार, 11 अगस्त 2016 10:08 PM (IST)
प्रतापगढ़। जिले के अरनोद कस्बे में गोतमेश्वर रोड पर स्थित भील का वाड़ा मोहल्ले में चोरों ने चार घरों के ताले तोड़े और लाखों रुपए के जेवरात ले गए। जानकारी के अनुसार हरीश पुत्र सत्यनारायण शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोर 400 ग्राम चांदी के पायजेब, कान के झुमके, सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी एवं आठ हजार रुपए ले गए। उधर, इसी मोहल्ले के तीन घरों में भी चोरों ने ताले तोड़े, लेकिन उनके संबंध में किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया। वहीं चोरों ने चुपना और साखथली गांव में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन जाग होने के कारण वे कामयाब नहीं हो पाए और भाग निकले।