महिला उपप्राचार्य ने निजी स्कूल संचालक पर लगाया प्रताड़ित करने और स्कूल छोड़ने पर विवश करने का आरोप

बाड़ी। शहर के एक निजी स्कूल की महिला उप प्राचार्य ने स्कूल के प्राचार्य एवं संचालक पर गंभीर रूप से प्रताड़ित करने और स्कूल छोड़ने पर विवश करने का आरोप लगाया है। उक्त मामले को लेकर पीड़ित महिला उप प्राचार्य ने बाड़ी ब्लॉक के मुख्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ शिक्षा मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें मामले की जांच के साथ कार्यवाही करने की मांग की गई है।
साइकोलॉजी एवं अंग्रेजी से स्नातकोत्तर एवं अन्य उच्च डिग्री धारी महिला साहिल त्रिवेदी ने बताया कि विगत वर्ष फरवरी महीने में उसने शहर के किड्स पैराडाइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उप प्राचार्य के पद पर ज्वाइन किया था। जहां वह प्रिंसिपल का दायित्व भी देखती थी। इस दौरान उन्होंने स्कूल के संचालन सहित तमाम व्यवस्थाओं में काफी सुधार भी किया। जिससे स्कूल में विद्यार्थियों के प्रवेश की संख्या भी बढ़ी लेकिन उनके तकनीकी और शैक्षिक के साथ सह शैक्षणिक कार्यों से स्कूल के संचालक सुनील मित्तल बाद में उनसे द्वेष रखने लगे इस दौरान स्कूल प्रशासन ने जब बच्चो के अभिभावकों से कोविड काल की फीस वसूली तो उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद स्कूल संचालक ने उनको स्कूल से निकालने की प्लानिंग की। और उनको तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा पिछले कुछ दिनों से उनको लगातार टॉर्चर किया गया है। इसके चलते वह स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही है। साहिल त्रिवेदी ने आरोप लगाया है की विद्यालय में बच्चो की पढ़ाई का स्तर बहुत खराब है उनको चीटिंग करके अच्छे अंक दिलाये जाते है जिसमे संचालक की पत्नी जो सरकारी टीचर है सहयोग करती है और अभिभावकों से कई प्रकार के तरिके अपनाकर मोटी फीस वसूली जाती है। त्रिवेदी ने बताया की उनको अनर्गल आरोप लगा स्कूल छोड़ने पर विवश किया है। जिसको लेकर उन्होंने बाड़ी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षा मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है और मामले में कार्यवाही की मांग की है।
स्कूल संचालक ने किया खंडन
दूसरी और मामले को लेकर स्कूल के संचालक सुनील मित्तल ने बताया कि जो भी आरोप महिला उप प्राचार्य ने लगाए हैं वे सभी गलत हैं और वे हर आरोप का जवाब देने के लिए भी तैयार हैं। उप प्राचार्य स्कूल में मोनोपोली चला रही थी और स्कूल की व्यवस्थाओं को खराब करने पर तुली हुई थी। ऐसे में उन्हें स्कूल छोड़ने का आग्रह किया है।
मामले की करेंगे जांच
वहीं दूसरी ओर बाड़ी ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा का कहना है कि एक शिकायती पत्र मिला है जिसमें मामले की जांच की जाएगी। यह शिकायती पत्र शहर के एक निजी स्कूल किड्स पैराडाइज की उप प्राचार्य ने दिया है। जिसमें स्कूल संचालक पर आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
धौलपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
