Dearness allowance of Chhattisgarh employees increased by 5 percent-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:13 pm
Location
Advertisement

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा

khaskhabar.com : सोमवार, 02 मई 2022 1:12 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होने के बाद एक और अच्छी खबर आई है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है। उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी।


राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर एक मई से ही लागू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा।


ज्ञात हो कि भूपेश बघेल सरकार ने पिछले दिनों ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर लागू किया है। इससे कर्मचारी जगत में खुशी है और मुख्यमंत्री का सभी कर्मचारी संगठन आभार जता रहे हैं। अब महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।


--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement