Congress Legislature Party meeting begins at Peterhof in Shimla, discussion on two years celebration and preparations for Bilaspur program-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 6:31 pm
Location
Advertisement

शिमला में पीटरहॉफ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, दो साल के जश्न और बिलासपुर कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2024 3:10 PM (IST)
शिमला में पीटरहॉफ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, दो साल के जश्न और बिलासपुर कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर तैयारियों को लेकर शिमला के पीटरहॉफ में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रीगण, और अधिकांश विधायक उपस्थित थे। हालांकि, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी अनुपस्थित रहे।


बैठक का मुख्य उद्देश्य 11 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित होने वाले भव्य समारोह की रूपरेखा तय करना था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीड़ जुटाने और आयोजन की व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने विधायकों को इस अवसर पर अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का अवसर होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक में केवल समारोह की तैयारी पर चर्चा हुई, जबकि विधानसभा सत्र को लेकर अलग से बैठक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement