Chamba DC Sudesh Moga Assurance the villagers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 3:12 pm
Location

"डीसी चंबा सुदेश मोख्टा ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन"

khaskhabar.com: शनिवार, 18 मार्च 2017 1:12 PM (IST)
चंबा (शिव शर्मा)। चंबा- गागला- धुलाड़ा मार्ग पर दोपहर डेढ़ बजे परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करने की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी सुदेश मोख्टा से मुलाकात की। ग्रामीणों ने धुलाडा मार्ग पर परिवहन निगम की समिति बस सेवा होने के चलते पेश आ रही दिक्कतों का उल्लेख भी किया। उन्होंने इस आशय की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई बीडीसी सदस्य विकास कुमार ने की।


प्रतिनिधिमंडल में शामिल गागला के प्रधान नरेश कुमार, कुठेड के प्रधान दलीप कुमार, गुलाम नवी व सुरेंद्र कुमार ने बताया कि धुलाडा मार्ग पर सवेरे पौने नौ बजे के बाद दोपहर तीन बजे ही परिवहन निगम की बस सेवा उपलब्ध है। इस अंतराल के बीच कोई बस सेवा न होने से ग्रामीणों को मजबूरन महंगे खर्च पर टैक्सी वाहनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा के मददेनजर धुलाडा मार्ग पर दोपहर डेढ़ बजे परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा आरंभ कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।

उन्होंने समिति बस सेवा होने के कारण पूर्व में मार्ग पर ओवरलोडिंग के कारण निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी भी दी। बहरहाल, धुलाडा मार्ग पर परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करने की ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। उधर, डीसी सुदेश मोख्टा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जनहित की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement