"डीसी चंबा सुदेश मोख्टा ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन"

प्रतिनिधिमंडल में शामिल गागला के प्रधान नरेश कुमार, कुठेड के प्रधान दलीप कुमार, गुलाम नवी व सुरेंद्र कुमार ने बताया कि धुलाडा मार्ग पर सवेरे पौने नौ बजे के बाद दोपहर तीन बजे ही परिवहन निगम की बस सेवा उपलब्ध है। इस अंतराल के बीच कोई बस सेवा न होने से ग्रामीणों को मजबूरन महंगे खर्च पर टैक्सी वाहनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा के मददेनजर धुलाडा मार्ग पर दोपहर डेढ़ बजे परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा आरंभ कर राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।
उन्होंने समिति बस सेवा होने के कारण पूर्व में मार्ग पर ओवरलोडिंग के कारण निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी भी दी। बहरहाल, धुलाडा मार्ग पर परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करने की ग्रामीणों ने आवाज बुलंद की है। उधर, डीसी सुदेश मोख्टा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि जनहित की मांग पर सकारात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement
चंबा
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
