BJP-JJP government has kept the people of the entire state standing in line: Abhay Chautala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 1, 2023 5:56 am
Location
Advertisement

भाजपा-जजपा सरकार ने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है : अभय चौटाला

khaskhabar.com : सोमवार, 02 अक्टूबर 2023 5:22 PM (IST)
भाजपा-जजपा सरकार ने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है : अभय चौटाला
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है।
भाजपा गठबंधन सरकार से किसान अपनी फसल के एमएसपी पर दाम न मांग ले, युवा रोजगार न मांग ले, बुजुर्ग अपनी कटी पेंशन न मांग ले और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई पर बात न कर सके इसलिए किसान को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया।
व्यापारी को टैक्स और ईडी के दफ्तरों की लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया। इन सबके साथ प्रदेश का हर वर्ग को परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक कराने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है।
ऊपर से विडंबना यह है कि इन सभी की कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है। भाजपा गठबंधन के लोग सत्ता सुख भोगने में अंधे हो चुके हैं। सत्ता के नशे में चूर लोग अपनी आंख और कान बंद किए बैठे हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हर रोज एसी योजनाएं बनाने में व्यस्त रहते हैं जिससे कि प्रदेश की जनता सरकारी योजनाओं का कोई लाभ न उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश का पूरी तरह से विनाश कर दिया है और पूरे प्रदेश को बाहर के लोगों से लुटवा दिया। भाजपा गठबंधन सरकार की लूट इतनी बड़ी है कि प्रदेश में कहीं भी विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है और कर्जा 3 लाख करोड़ रूपए हो गया है।
प्रदेश को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की जनता जहां भाजपा-जजपा सरकार का सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है। वहीं, कांग्रेस को भी सत्ता से दूर रखना चाहती है और एकमात्र इनेलो को ही विकल्प के रूप में सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement