Bijnor: Police station incharges jeep overturned, three policemen including the station incharge injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 11:15 am
Location

बिजनौर : थाना प्रभारी की जीप पलटी, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

khaskhabar.com: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 10:04 AM (IST)
बिजनौर : थाना प्रभारी की जीप पलटी, थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना थाना प्रभारी की सरकारी जीप शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर मंझेड़ चौकी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।


नैनीताल हाई कोर्ट के जज को एस्कॉर्ट करते समय शुक्रवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर मंझेड़ा पुलिस चौकी के पास नगीना थाना प्रभारी की सरकारी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एसएचओ रविंद्र वशिष्ठ , चालक अंकित सोलानिया और कांस्टेबल सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज , उपजिलाधिकारी मोहित कुमार, सीओ शुभ सूचित, धामपुर थाना प्रभारी किरण पाल सिंह आदि मौके पर पहुंचे और सभी का हालचाल जाना।

नगीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि नगीना एसएचओ रविंद्र वशिष्ठ के बाएं हाथ में फ्रैक्चर है। कांस्टेबल सूरज की कमर और चालक अंकित सोलानिया के दोनों हाथों में चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें मुरादाबाद हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की नैनीताल हाईकोर्ट के जज देहरादून से नैनीताल जा रहे थे। टीम उनको एस्कॉर्ट कर रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement