Big action on modified silencers of bullet bikes in Bharatpur, 105 silencers crushed by road roller-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:26 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

भरतपुर में बुलेट बाइकों के मोडिफाइड साइलेंसर पर बड़ी कार्रवाई, 105 साइलेंसर रोड रोलर से कुचले

khaskhabar.com: शुक्रवार, 16 मई 2025 10:53 PM (IST)
भरतपुर में बुलेट बाइकों के मोडिफाइड साइलेंसर पर बड़ी कार्रवाई, 105 साइलेंसर रोड रोलर से कुचले
भरतपुर। भरतपुर में यातायात पुलिस ने सीओ नगेंद्र कुमार के निर्देशन में बुलेट बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर से उत्पात मचाने वाले 105 बाईकों पर कार्यवाही कर उनके साइलेंसर रोड रोलर की मदद से कुचल कर नष्ट किए गए। इस कार्यवाही से ऐसे लोगों को संदेश दिया गया कि ऐसे साइलेंसर ना लगाए जो मोडिफाइड साइलेंसर से रास्ते में पटाखे की तेज आवाज निकाल कर लोगों में भय बनाते है। यातायात पुलिस ने पटाखे की तेज आवाज निकालने को गंभीरता से लिया है। जिन पर कार्यवाही के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।इस मौके पर यातायात पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा बुलेट गाड़ी पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर उत्पात मचाया जाता है। इन्हें रोकने के लिए इन वाहन चालकों के खिलाफ एम वी एक्ट में कार्यवाही की गई। फरवरी से अब तक पकड़ी गई करीब 105 बुलेट बाईकों के मोडिफाइड साइलेंसरो को रोड रोलर के द्वारा कुचलकर नष्ट किया गया। सभी साइलेंसर एक लाइन में लगाकर रोड रोलर चलाकर नष्ट किए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement