Akhilesh Yadav was released said all was the conspiracy of the yogi government-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2025 9:00 pm
Location

अखिलेश यादव को लखनऊ में रिहा किया गया, कहा-सब थी सरकार की साजिश

khaskhabar.com: गुरुवार, 17 अगस्त 2017 6:02 PM (IST)
अखिलेश यादव को लखनऊ में रिहा किया गया, कहा-सब थी सरकार की साजिश
उन्नाव/लखनऊ। हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने आखिरकार लखनऊ ले जाकर रिहा कर दिया है। हिरासत से छूटने के बाद अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला पंचायत सीट हथियाने के लिए सरकार की ये सोची समझी साजिश है। वहीं सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई है।



बता देें कि अखिलेश पुलिस को चमका देकर औरैया जाने के कोशिश कर रहे थे।वह औरैया में बुधवार को हुई झड़प में घायल पूर्व सांसद प्रदीप यादव से मिलने जा रहे थे।


इससे पहले कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर नवाबगंज टोल प्लाजा और जाजमऊ में पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त के बीच औरैया के लिए रवाना हुआ अखिलेश का काफिला एक्सप्रेस वे की ओर मुड़ गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिसबल एक्सप्रेस-वे की ओर दौड़ी और हसनगंज टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर दी।


पुलिस ने टोल प्लाजा के पास ही अखिलेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को रोक लिया। पुलिस की चेतावनी के बाद भी सपाइयों पर असर नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सपाइयों को खदेड़ने के साथ ही अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement