Ajmer-Kishangarh-Jaipur National Highway will soon be upgraded to 10 lanes: MP Bhagirath Chaudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 9:45 pm
Location

अजमेर-किशनगढ-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शीघ्र होगा 10 लेन में क्रमोन्नत : सांसद भागीरथ चौधरी

khaskhabar.com: शनिवार, 23 दिसम्बर 2023 4:45 PM (IST)
अजमेर-किशनगढ-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शीघ्र होगा 10 लेन में क्रमोन्नत : सांसद भागीरथ चौधरी
-पाटन एवं दांतरी में भी शीघ्र स्वीकृत होगा नवीन फ्लाई ओवर


-सांसद चौधरी ने केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री से की संसद सत्र में मुलाकात कर रखी संसदीय क्षेत्र की मांगें

अजमेर।
सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद के शीतकालीन सत्र में केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मांगो पर चर्चा करते हुये अजमेर-किशनगढ-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शीघ्र होगा 10 लेन में क्रमोन्नत कराने के साथ-साथ पाटन एवं दातरी में भी नवीन फ्लाई ओवर शीघ्र स्वीकृत कराने हेतु निवेदन किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सैद्वान्तिक स्वीकृत देते हुये उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी को स्टेट हाइवे संख्या 26 नसीराबाद-केकड़ी-देवली को चालू बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने, स्टेट हाइवे संख्या 2 दौसा - दूदू - नागौर को बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने, किशनगढ़ से हनुमानगढ़ तक मेगा हाईवे को चालू बजट वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर विकसित कराने, अजमेर-पुष्कर सड़क मार्ग के मध्य स्थित पुष्कर घाटी में टनल निर्माण अथवा उक्त घाटी मार्ग का चौड़ाईकरण हेतु बजट आवंटन चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 मंे ही कराने, निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 पर स्थित ग्राम श्रीनगर एवं दिलवाडा में नवीन फ्लाईओवर निर्माण की आवश्यक स्वीकृति, एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के किषनगढ-ब्यावर के खण्ड मार्ग पर स्थित ग्राम खरवा पर स्वीकृत अण्डरपास के स्थान पर नवीन फ्लाई ओवर/ओवर ब्रिज निर्माण कराने हेतु लिखित में पत्र देकर संसदीय क्षेत्र अजमेर के उक्त विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा भी की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement