ACB trap Halka Patwari taking bribe of 3 thousand in Bharatpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 4:49 am
Location
Advertisement

भरतपुर में एसीबी ने 3 हजार की रिश्वत लेते हल्का पटवारी को किया ट्रेप

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 मई 2023 5:01 PM (IST)
भरतपुर में एसीबी ने 3 हजार की रिश्वत लेते हल्का पटवारी को किया ट्रेप
-जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में मांगी घूस

भरतपुर।
भरतपुर के हलैना कस्बे में हल्का पटवारी को 3 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रेप किया गया है। अभी ACB की कार्रवाई जारी है। पटवारी ने एक व्यक्ति से जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में 3 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद वह 20 हजार रुपये की डिमांड और कर रहा था। परिवादी ने परेशान होकर 10 दिन पहले ACB में शिकायत की और मंगलवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप कर लिया गया।

परिवादी गिरधारी ने बताया कि उसने हाइवे पर जमीन खरीदी थी। जब उसने रजिस्ट्री करवाई तो उसके लिए पटवारी जगमोहन ने गिरधारी से 22 हजार रुपये ले लिए। अब गिरधारी जमीन का नामांतरण खुलवाना चाहता था। नामांतरण खोलने के लिए पटवारी ने फिर से 3 हजार रुपये की डिमांड की। इसके अलावा पटवारी ने 20 हजार रुपये और मांगे। पटवारी से परेशान होकर परिवादी गिरधारी ने 10 दिन पहले भरतपुर ACB ने शिकायत की, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया।
मंगलवार को परिवादी गिरधारी पटवारी जगमोहन को 3 हजार की रिश्वत देने गया तो भरतपुर ACB ने उसे ट्रेप कर लिया। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement