A young woman crooked with her family, got in Pathankot, Handed over to families-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:12 am
Location
Advertisement

घरवालों से रूठ कर भागी युवती पठानकोट में मिली, परिजनों के हवाले किया

khaskhabar.com : बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 7:28 PM (IST)
घरवालों से रूठ कर भागी युवती पठानकोट में मिली, परिजनों के हवाले किया
पठानकोट। परिजनों से रूठ कर भागी कानुपर की एक छात्रा को आरपीएफ ने पठानकोट कैंट रेलवे स्‍टेशन पर बरामद किया। लड़की को बरामद करने के बाद अारपीएफ ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद छात्रा काे उनके हवाले कर दिया गया। परिजनों से मिल कर लड़की काफी खुश नजर आ रही थी और उसे अपनी गलती का भी पूरी तरह से अहसास हो गया था। सोमवार की रात्रि लड़की के पिता व बाकी परिजन आरपीएफ पोस्ट पठानकोट पहुंचे, जहां पूरी छानबीन करने के बाद पोस्ट कमांडर पीके बोरहा ने चाइल्ड हेल्प लाइन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में उसे पिता के हवाले किया। बीएससी में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की उत्‍तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव की रहनेवाली है। बताया जाता है कि लड़की की परिजनों से कहासुनी हाे गई। परिजनों ने किसी बात पर उसे डांट दिया तो वह किसी को बिना कुछ बताए घर से चली गई। वह गुस्से में वह जनरल टिकट लेकर इलाहाबाद से उधमपुर जाने वाली ट्रेन (नंबर 24155) में चढ़ गई। ट्रेन पठानकोट कैंट पहुंची, तो संदेह होने पर आरपीएफ स्टाफ ने उससे पूछताछ की। लड़की ने सारी बात आरपीएफ के कर्मियों को बताई। आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर पीके बोरहा ने बताया कि इसके बाद लड़की के परिजनों को इस बारे में सूचना दी। लड़की के गायब होने से परेशान परिजनों ने राहत की सांस ली और वे पठानकोट पहुंचे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement