30 thousand pilgrims set in holy dal lake in faith dip-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:56 pm
Location
Advertisement

30 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डल झील में आस्‍था की डुबकी

khaskhabar.com : बुधवार, 16 अगस्त 2017 1:58 PM (IST)
30 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डल झील में आस्‍था की डुबकी
चंबा। जन्माष्टमी स्नान के अवसर पर पवित्र मणिमहेश डल झील में करीब तीस हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। खबर की पुष्टि करते हुए एडीएम भरमौर विनय धीमान ने बताया कि पिछले दो दिनों से काफी श्रद्धालु मणिमहेश की ओर रुख कर रहे है। इस खास व पवित्र मौके पर श्रद्धालुओं ने चतुर्मुखी शिवलिंग की पूजा-अर्चना की तो वहीं डल झील में डुबकी लगाने के बाद डलझील का जल प्रसाद रूपी मानकर घर साथ ले गए। आपको बता दें कि इस जल का प्रयोग घरों में होने वाली विशेष पूजा के दौरान होता है। भारी भीड़ के चलते टैक्सी चालकों के मनमाना किराया वसूलने की भी छुटपुट शिकायतें देखने को मिली।

इस मार्ग पर अंधेरा होने की वजह से हेलीकॉप्टर सेवा यहां उपलब्ध नहीं हो सकी जिसका रोष श्रद्धालुओं में देखने को मिला। इस मौके पर धीमान ने विद्युत बोर्ड को जल्द से जल्द भरमौर से भरमाणी माता मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एडीएम भरमौर ने बताया कि रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करवा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement