2 thousand kg ammonium nitrate bags seized from a pickup full of illegal explosives, two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 7, 2024 12:45 am
Location
Advertisement

अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप से 2 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 5:43 PM (IST)
अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप से 2 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर। थाना सदर पुलिस की टीम ने महाबार रोड पर नाकाबंदी में एक पिकअप गाड़ी से 2000 किलोग्राम अवैध अमोनियम नाइट्रेट के कट्टे बरामद कर आरोपी राजेश विश्नोई पुत्र जैता राम (25) निवासी खेड़ी सालवा पुलिस थाना डांगीयावास जिला जोधपुर हाल थाना देवनगर जिला जोधपुर व धीमा राम विश्नोई पुत्र हर लाल (43) निवासी धवा थाना झंवर जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया है।


एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि एसएचओ सदर किशन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महाबार की तरफ से एक पिकअप में अवैध विस्फोटक पदार्थ बाड़मेर की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ किशन सिंह के नेतृत्व में महाबार रोड पर तुरन्त नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध पिकअप को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें भरे 40 कट्टों में कुल 2000 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट मिला। इसके बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर चालक राजेश बिश्नोई और साथी धीमाराम विश्नोई को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement