Advertisement
सर्राफा कारोबारी से 15 लाख के गहने लूट बदमाश फरार

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट चौराहे के पास अमृतसर के आभूषण कारोबारी से बदमाशों ने 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
अमृतसर निवासी सर्राफा कारोबारी हरविंदर सिंह को मंगलवार को कुतुबखाने इलाके स्थित आलमगिरि सर्राफा की दुकान पर माल डिलीवर करना था। इसके लिए वह मंगलवार को ट्रेन से बरेली आए और रेलवे स्टेशन से कुतुबखाने जाने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में थाना कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट चैराहे के पास पहले से ही ऑटो में बैठे तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले उन्हें नीचे उतारा और उनसे 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट लिया और पीछे आ रही कार में बैठ कर फरार हो गए।
लूट की वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। मौके पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, सिटी एसपी रोहित सिंह भी पहुंचे। पुलिस कचहरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।
पीड़ित सर्राफा कारोबारी हरविंदर सिंह ने बताया उनके पास लगभग 15 लाख रुपये के सोने के गहने थे।
--आईएएनएस
अमृतसर निवासी सर्राफा कारोबारी हरविंदर सिंह को मंगलवार को कुतुबखाने इलाके स्थित आलमगिरि सर्राफा की दुकान पर माल डिलीवर करना था। इसके लिए वह मंगलवार को ट्रेन से बरेली आए और रेलवे स्टेशन से कुतुबखाने जाने के लिए ऑटो पकड़ा। रास्ते में थाना कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट चैराहे के पास पहले से ही ऑटो में बैठे तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले उन्हें नीचे उतारा और उनसे 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट लिया और पीछे आ रही कार में बैठ कर फरार हो गए।
लूट की वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। मौके पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, सिटी एसपी रोहित सिंह भी पहुंचे। पुलिस कचहरी पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है।
पीड़ित सर्राफा कारोबारी हरविंदर सिंह ने बताया उनके पास लगभग 15 लाख रुपये के सोने के गहने थे।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बरेली
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
