Movie Review : Spiderman : No Way Home Slide 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:29 am
Location
Advertisement

फिल्म समीक्षा स्पाइडरमैन: नो वे होम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 17 दिसम्बर 2021 5:26 PM (IST)
फिल्म समीक्षा स्पाइडरमैन: नो वे होम
स्पाइडर मैन सीरीज की पिछली दो फिल्में स्पाइडर मैन: होमकमिंग और स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम कुछ कमजोर फिल्में थी। स्पाइडर मैन: नो वे होम उन दोनों से कई गुना बेहतर फिल्म है। लेकिन पुरानी फिल्मों से अभी भी पीछे रह जाती है। पुरानी फिल्मों से हमारा मतलब 2002 में आई पहली स्पाइडरमैन, साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म स्पाइडरमैन 2 और हाल ही में रिलीज हुई एनिमिनेटेड फिल्म स्पाइडरमैन: इनटू द स्पाइडर यूनिवर्स, है। फिल्म में स्पाइडर मैन फ्रेंचाइजी की लीगेसी को आगे बढ़ाया गया है। शानदार एक्शन सीन्स और इमोशंस आपका दिल जीत लेते हैं। फिल्म देखते हुए सबसे शानदार अनुभव तब होता है जब सभी पुराने दुश्मन एक साथ मिलकर स्पाइडर मैन को हराने के लिए आगे आते हैं। ये आपको नॉस्टेल्जिया में ले जाता है। तकनीकी तौर पर फिल्म सशक्त है। सितारों का अभिनय, वीएफएक्स, प्रोडक्शन डिजाइन, बैकग्राउंड स्कोर समेत सभी में यह अव्वल नजर आती है।

ये भी पढ़ें - हॉलीवुड अभिनेत्री के लिए प्रेरणा बनी प्रियंका, जाने कैसे

3/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement