Advertisement
उत्तराखंड के व्यापारी की हत्या का मंसूबा नाकाम; आतंकवादीअर्श डल्ला गैंग के दो मेंबर काबू
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शिमला सिंह निवासी गाँव गरांघना, ज़िला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गाँव भडोलियांवाली, ज़िला फतेहाबाद हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने तीन पिस्तौलें .32 बोर, .315 बोर का देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मैगज़ीन सहित एक 12 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। इसके साथ ही 1.90 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है। जो कि सुनियोजित हत्या के लिए मुहैया करवाई गई थी।
डीजीपी यादव ने बताया कि विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस ने बठिंडा ज़िला पुलिस के साथ मिलकर गाँव जस्सी पौवाली में नाका लगाया। जब शिमला सिंह अपने दोस्त को मिलने जा रहा था तो उसे गिरफ़्तार कर लिया। एआईजी सिमरतपाल सिंह ने बताया कि शिमला सिंह ने खुलासा किया कि अर्श डल्ला ने उसे काशीपुर के व्यापारी को मारने के लिए कहा था। उसे लॉजिस्टिक सहायता के लिए अपने साथी साधु सिंह जो इस समय हलद्वानी जेल में बंद है, को मिलने के लिए कहा था।
अर्श डल्ला ने इस सुनियोजित हत्या को अंजाम देने के लिए 7 लाख रुपए शिमला सिंह को दो किश्तों-4 लाख और 3 लाख रुपए भेजे थे। एआईजी ने बताया कि दोषी शिमला सिंह ने सुखा दुन्नेके के कहने पर अज्ञात व्यक्ति को 4 लाख रुपए दिए थे और इस कत्ल को अंजाम देने के लिए छह हथियारों का प्रबंध करने के लिए हरजीत सिंह उर्फ गोरा को 3 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद पुलिस टीमों ने हरियाणा पुलिस की मदद से हरजीत गोरा को उसके गाँव से गिरफ़्तार कर लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि इस सम्बन्धी पूछताछ जारी है और अन्य बरामदगियों की भी उम्मीद है। इस सम्बन्धी एफआईआर हथियार एक्ट की धारा 25(6), (7) / 54/ 59 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी के अंतर्गत थाना सदर बठिंडा में मुकदमा दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement