The girl refused to marry the object swallowed poisonous, death-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2025 4:00 pm
Location

शादी से इंकार करने पर लड़की ने जहरीली वस्तु निगली, मौत

khaskhabar.com: सोमवार, 28 नवम्बर 2016 6:25 PM (IST)
शादी से इंकार करने पर लड़की ने जहरीली वस्तु निगली, मौत
मोगा । गांव कोकरी कलां में उस समय मायूसी का माहौल हो गया जब एक युवती ने लड़के की ओर से शादी से इनकार करने पर जहरीली गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली । युवती का रिश्ता मोगा ज़िले के ही गांव झंडेवाला में हुआ था। लड़के के मना करने का सदमा युवती सह नहीं पाई । उसने जहरीली दवा खा ली उसे मोगा के सिविल हॉस्पिटल लाये तब तक उसकी मौत हो गयी थी । थाना अजीतवाल पुलिस द्वारा आरोपी लड़के दीपिंदर सिंह, उसके पिता पाल सिंह, माता अमरजीत कौर, निवासी झंडेवाला व् एक अन्य भिंदर कौर निवासी कालेके के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।


नशीली गोलियों के साथ एक काबू

मोगा के सी.आई.ए स्टाफ मोगा द्वारा ज़िला के क़स्बा कोट में उस समय सफलता प्राप्त की गई। एक चालक को रोक गया जिसके कब्ज़े से काफी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की गयी है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है ।
13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement