Seized 10 quintal drug consignment hidden in the enclosure, worth Rs 5 crore in the international market-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 5:07 pm
Location

बाड़े में छुपा कर रखी 10 क्विंटल नशे की खेप जब्त, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए

khaskhabar.com: शनिवार, 26 अगस्त 2023 10:04 PM (IST)
बाड़े में छुपा कर रखी 10 क्विंटल नशे की खेप जब्त, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए
प्रतापगढ़। छोटी सादड़ी पुलिस टीम ने शनिवार को थाना क्षेत्र के माही नगर गांव स्थित एक बाड़े से 50 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 10 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जप्त कर आरोपी अनिल पाटीदार पुत्र रामेश्वर लाल (33) निवासी खेड़ी आर्य नगर को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड रुपए से अधिक आंकी जा रही है।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत थाना छोटी सादड़ी इलाके में भारी मात्रा में मादक पदार्थ कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा व सीओ आशीष कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ दीपक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
शनिवार को गठित टीम द्वारा थाना छोटी सादड़ी इलाके के माही नगर गांव में स्थित एक बाड़े में दबिश देकर तलाशी ली। जिसमें 50 प्लास्टिक के कट्टों से 10 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जप्त किया गया।
मौके से आरोपी अनिल पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement