आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फंदा लगा आत्महत्या की

जांच अधिकारी पुलिस चौकी भुच्चो हवलदार सुलखन सिंह ने बताया कि इस बात का पता आज सुबह उसके घर वालों को चला व उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक के पीछे पत्नी , 7 वर्ष की बेटी व 4 वर्ष का बेटा है। जांच अधिकारी अनुसार आज मृतक की पत्नी सर्वजीत कौर के बयान पर धारा 174 के तहत कारवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई दर्शन सिंह का कहना था कि उसके भाई ने निजी कंपनी से कर्जा लेकर ट्रक-ट्राला खरीदा था परन्तु उसमें उसे घाटा पड़ गया। जिस कारण वह कर्ज नहीं उतार सका। उसके बाद कंपनी वाले उसका ट्रक-ट्राला ले गये। उसने यह भी बताया कि उसके भाई के पास लगभग चार एकड़ जमीन थी जो बिक चुकी है।
इसी कारण वह मानसिक परेशान रहता था। बीकेयू एकता (डकौंदा) के नेता बूटा सिंह तुंगवाली , प्रगट सिंह ने सरकार से मांग की है कि मृतक किसान के परिवार का कर्जा माफ किया जाये, परिवार को पांच लाख रूपये की सहायता व बच्चों के पालन-पोषण का प्रबंधक किया जाये।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
