Mental disturbing farmer suicides due to financial crisis-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 26, 2025 3:46 am
Location

आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फंदा लगा आत्महत्या की

khaskhabar.com: मंगलवार, 07 मार्च 2017 9:50 PM (IST)
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने फंदा लगा आत्महत्या की
बठिंडा। जिले के गांव बुर्ज काहन सिंह वाला में किसान गुरमीत सिंह (38) पुत्र जबजीत सिंह ने खराब आर्थिक हालत से परेशान हो कर बीती रात अपने घर में ही छत से लगे पंखे से फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली।

जांच अधिकारी पुलिस चौकी भुच्चो हवलदार सुलखन सिंह ने बताया कि इस बात का पता आज सुबह उसके घर वालों को चला व उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृतक के पीछे पत्नी , 7 वर्ष की बेटी व 4 वर्ष का बेटा है। जांच अधिकारी अनुसार आज मृतक की पत्नी सर्वजीत कौर के बयान पर धारा 174 के तहत कारवाई कर शव का पोस्ट मार्टम करवा वारिसों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई दर्शन सिंह का कहना था कि उसके भाई ने निजी कंपनी से कर्जा लेकर ट्रक-ट्राला खरीदा था परन्तु उसमें उसे घाटा पड़ गया। जिस कारण वह कर्ज नहीं उतार सका। उसके बाद कंपनी वाले उसका ट्रक-ट्राला ले गये। उसने यह भी बताया कि उसके भाई के पास लगभग चार एकड़ जमीन थी जो बिक चुकी है।

इसी कारण वह मानसिक परेशान रहता था। बीकेयू एकता (डकौंदा) के नेता बूटा सिंह तुंगवाली , प्रगट सिंह ने सरकार से मांग की है कि मृतक किसान के परिवार का कर्जा माफ किया जाये, परिवार को पांच लाख रूपये की सहायता व बच्चों के पालन-पोषण का प्रबंधक किया जाये।


[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[ कॉलगर्ल संग मना रहा था रंगरेलियां, पड़ोसियों ने धुना]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement