A cunning criminal who booked sharing cabs on a car travel app and then stole from drivers and passengers has been arrested.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:45 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

कार ट्रेवल एप पर शेयरिंग कैब बुक कर चालक व यात्रियों का विश्वास जीतकर चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 10:19 PM (IST)
कार ट्रेवल एप पर शेयरिंग कैब बुक कर चालक व यात्रियों का विश्वास जीतकर चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
अलवर। अलवर जिले की राजगढ़ पुलिस ने एक बेहद शातिर ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है, जो दोहरे अपराधों को अंजाम दे रहा था। यह आरोपी कार शेयरिंग ट्रैवल ऐप के जरिए यात्रियों और वाहन मालिकों को झाँसा देकर उनकी कारें और कीमती सामान चोरी करता था, साथ ही युवतियों को ब्लैकमेल करने के एक समानांतर रैकेट में भी लिप्त था। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने ₹2,000 के ईनामी बदमाश विजय चौधरी (32) निवासी फरीदाबाद, हरियाणा को मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को विश्वास में लेकर वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी विजय चौधरी का वारदा करने का तरीका बेहद चालाकी भरा था। वह ऐप पर शेयरिंग कैब बुक करता था और यात्रा के दौरान वाहन चालक व अन्य यात्रियों का विश्वास जीत लेता था। इसके बाद जैसे ही यात्री या ड्राइवर खाना खाने या शौच करने के लिए दिल्ली-बॉम्बे हाईवे पर पिनान गांव के रेस्ट एरिया पर उतरते वह कार और सामान लेकर फरार हो जाता था।
घटना के सम्बंध में राजगढ़ थाने में 23 सितंबर और 27 सितंबर को दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुईं थी। जिनमें यात्रियों ने बताया कि चालक उन्हें रास्ते में छोड़कर कार लेकर भाग गया, जिसमें सोने की चेन, ₹48 हजार नकद, विदेशी मुद्रा (दिरहम), एप्पल वॉच, मेकअप किट और लक्ज़री लैपटॉप जैसे कीमती सामान थे।
ब्लैकमेलिंग का खुलासा: हार्ड डिस्क में छिपे थे राज
तकनीकी सहायता और आसूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विजय चौधरी (32) निवासी सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिर्फ चोरी तक ही सीमित नहीं था। वह युवतियों को दोस्त बनाकर उनकी निजी फोटो और वीडियो बनाता था। इन तस्वीरों और फुटेज को वह हार्ड डिस्क में सुरक्षित रखता था और फिर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठता था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका रघुवंशी और वृत्ताधिकारी मनीषा मीना के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने तकनीकी और गोपनीय आसूचना के आधार पर विजय चौधरी को गिरफ्तार किया। जिससे 02 लग्जरी कारें होंडा अमेज और मारुति सियाज, 05 लैपटॉप, 04 हार्ड डिस्क, 05 पेन ड्राइव और 02 कैमरे, परिवादी की चोरी गई 01 सोने की चेन और विदेशी मुद्राएं दिरहम बरामद की गई है
राजगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता में साइक्लोन सेल के कांस्टेबल लोकेश की विशेष भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement