Advertisement
कार ट्रेवल एप पर शेयरिंग कैब बुक कर चालक व यात्रियों का विश्वास जीतकर चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

घटना के सम्बंध में राजगढ़ थाने में 23 सितंबर और 27 सितंबर को दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुईं थी। जिनमें यात्रियों ने बताया कि चालक उन्हें रास्ते में छोड़कर कार लेकर भाग गया, जिसमें सोने की चेन, ₹48 हजार नकद, विदेशी मुद्रा (दिरहम), एप्पल वॉच, मेकअप किट और लक्ज़री लैपटॉप जैसे कीमती सामान थे।
ब्लैकमेलिंग का खुलासा: हार्ड डिस्क में छिपे थे राज
तकनीकी सहायता और आसूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विजय चौधरी (32) निवासी सारन जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ में पता चला कि आरोपी सिर्फ चोरी तक ही सीमित नहीं था। वह युवतियों को दोस्त बनाकर उनकी निजी फोटो और वीडियो बनाता था। इन तस्वीरों और फुटेज को वह हार्ड डिस्क में सुरक्षित रखता था और फिर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठता था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका रघुवंशी और वृत्ताधिकारी मनीषा मीना के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने तकनीकी और गोपनीय आसूचना के आधार पर विजय चौधरी को गिरफ्तार किया। जिससे 02 लग्जरी कारें होंडा अमेज और मारुति सियाज, 05 लैपटॉप, 04 हार्ड डिस्क, 05 पेन ड्राइव और 02 कैमरे, परिवादी की चोरी गई 01 सोने की चेन और विदेशी मुद्राएं दिरहम बरामद की गई है
राजगढ़ पुलिस की इस बड़ी सफलता में साइक्लोन सेल के कांस्टेबल लोकेश की विशेष भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
अलवर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features



