Advertisement
8 मोटरसाइकिलों सहित 6 वाहन चोर गिरफ्तार

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की गिरवां थाना पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान चोरी की आठ मोटरसाइकिलों के साथ छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरवां के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिवेदी ने बताया, ‘‘सोमवार-मंगलवार की रात एक बजे खुरहण्ड चौराहे पर वाहन जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह युवक राजकुमार रैदास, सन्तू, बाबू, जन्नत, राजकुमार अतर्रा और छंगू वहां से गुजरे, जो पुलिस को देख कर भागने लगे। सभी युवकों को सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और मोटरसाइकिलों के कागजात मांगे, लेकिन किसी के पास कागजात नहीं मिले।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ में सन्तू रैदास ने बताया कि सभी मोटरसाइकिलें अलग-अलग जगहों से चुरा कर अतर्रा बेंचने जा रहे थे। चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बहेरी गांव में राजकुमार के घर में रखी हैं। चोरों की निशानदेही पर बहेरी गांव से पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या-165/19, धारा-411, 413, 414, 420, 468 व 471 भादवि (आईपीसी) के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।’’
(आईएएनएस)
गिरवां के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिवेदी ने बताया, ‘‘सोमवार-मंगलवार की रात एक बजे खुरहण्ड चौराहे पर वाहन जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर छह युवक राजकुमार रैदास, सन्तू, बाबू, जन्नत, राजकुमार अतर्रा और छंगू वहां से गुजरे, जो पुलिस को देख कर भागने लगे। सभी युवकों को सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और मोटरसाइकिलों के कागजात मांगे, लेकिन किसी के पास कागजात नहीं मिले।’’
उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ में सन्तू रैदास ने बताया कि सभी मोटरसाइकिलें अलग-अलग जगहों से चुरा कर अतर्रा बेंचने जा रहे थे। चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बहेरी गांव में राजकुमार के घर में रखी हैं। चोरों की निशानदेही पर बहेरी गांव से पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या-165/19, धारा-411, 413, 414, 420, 468 व 471 भादवि (आईपीसी) के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।’’
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बांदा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
