Vidyut on death-defying stunt: I have overcome fear-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 7:19 am
Location
Advertisement

मौत को मात देने वाले स्टंट पर बोले विद्युत: 'मैं डर से काफी आगे निकल गया हूं'

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 4:20 PM (IST)
मौत को मात देने वाले स्टंट पर बोले विद्युत: 'मैं डर से काफी आगे निकल गया हूं'
नई दिल्ली। एक्शन स्टार विद्युत जामवाल, जो वर्तमान में अपनी अगली फिल्म 'क्रैक- जीतेगा तो जियेगा' की शूटिंग कर रहे हैं, एक एड्रेनालाईन रशिंग एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है, इस बात से सहमत हैं कि शुरूआत में मौत को मात देने वाले स्टंट से डरते थे, लेकिन वह अब उस डर से आगे निकल गए हैं।

सुपर ह्यूमन कहे जा सकने वाले विद्युत ने कई बार बोल्ड स्टंट्स किए हैं। चाहे वह कांच की बोतलों पर पुशअप्स करना हो या पूरी तरह से भरे हुए गैस सिलेंडर के साथ वर्कआउट करना हो, उन्होंने यह सब किया है।

जब वह इस तरह के स्टंट करते है तो क्या उन्हें डर नहीं लगता? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा, यह मुझे डराता है लेकिन यह पहला पार्ट है। फिर आप इसे पार कर जाते हैं। हर उस चीज से डरता हूं, जिसे शुरू करता हूं, लेकिन एक बार जब आप खांचे में आ जाते हैं तो मुझे लगता है कि डर आपको छोड़ देता है।

अभिनेता ने आगे कहा, आप इस बारे में सोचना शुरू कर देते हैं कि आप आगे क्या करना चाहते हैं, ऐसा क्या है जो आपने नहीं किया है, ऐसा क्या है जिसे आपके शरीर ने अनुभव नहीं किया है, या आपके दिमाग में अभी तक नहीं आया है। एक बार जब आप इन सब से गुजर जाते हैं, चीजें तब आप तक पहुंचने लगती हैं।

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म दो भाइयों पर आधारित है, जो जीतने के लिए खेलों के साथ खतरनाक स्टंट करने के लिए तैयार हैं। इसे सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement