Thama new track: A heart-touching poetic song, Rahe Na Rahe Hum, a love song that will always be remembered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:38 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

थामा का नया ट्रैकः दिल को छू जाने वाला काव्यात्मक गाना रहें ना रहें हम, एक प्यार भरा नग़मा जो रहेगा हमेशा यादगार

khaskhabar.com: शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 9:57 PM (IST)
मुंबई। जिन धमाकेदार डांस नंबर्स ने चार्ट्स पर आग लगा रखी थी, उनके बाद थामा के मेकर्स अब लाए हैं एक इमोशनल लव सॉन्ग “रहें ना रहें हम”। इसे गाया है सौम्यदीप सरकार ने, संगीत दिया है सुपरहिट जोड़ी सचिन–जिगर ने, और इसके जज़्बाती बोल लिखे हैं लफ़्ज़ों के उस्ताद अमिताभ भट्टाचार्य ने। पहले आए गानों “तुम मेरे ना हुए” और “दिलबर की आँखों का” ने जहां डांस फ्लोर को झुमाया था, वहीं “रहें ना रहें हम” दिल के तार छेड़ देता है प्यार, जुदाई और यादों की वो फीलिंग जो सीधे रूह को छू लेती है। ये गाना खत्म तो होता है, पर एहसास देर तक बाकी रहता है एक साथ दर्दभरा भी और सुकून देने वाला भी। सचिन–जिगर ने बताया, “रहें ना रहें हम ऐसा गाना है जो दिल से निकलता है और दिल तक पहुंचता है। हमने उस जुदाई के दर्द को कैद करने की कोशिश की है जो शोर नहीं मचाता, बस अंदर कहीं रह जाता है।
अमिताभ भट्टाचार्य के बोलों ने उसे खूबसूरती से बयां किया है, और सौम्यदीप की आवाज़ ने उसमें जान डाल दी है। हमें यकीन है कि जिसने भी सच्चा प्यार किया है, उसे ये गाना गहराई से छू जाएगा।” Maddock Films और Universal Music India के बैनर तले पेश “रहें ना रहें हम” अब हर बड़े म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर बज रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement