Mouni Roy tried to play jazz for the first time in Sultan of Delhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 12:23 pm
Location
Advertisement

'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में मौनी रॉय ने पहली बार जैज बजाने का किया प्रयास

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 12:42 PM (IST)
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में मौनी रॉय ने पहली बार जैज बजाने का किया प्रयास
मुंबई। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने परफॉर्मंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और अब अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने एक स्पेशल कैबरे डांस सीक्वेंस की तैयारी की है।


मौनी ने एक्ट्रा रिहर्सल के लिए टाइम निकालने और अपनी बॉडी लैंग्वेज को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उसी के बारे में बात करते हुए, मौनी ने कहा, "मिलन लुथरिया सर वास्तव में बहुत सटीक हैं और वह अच्छे से जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। मुझे याद है कि मैं हमेशा उनसे पूछती थी कि हम किस गाने पर कैबरे कर रहे हैं। और उन्होंने हमेशा कहा कि यह एक ऑरिजनल गाना होगा और शानदार होगा।''

उन्होंने कहा, ''जब आप शो देखेंगे, तो आप देखेंगे कि मैंने अपने लाइफ में पहली बार जैज करने की कोशिश की है। मैंने इसके लिए काफी रिहर्सल की, क्योंकि इसके लिए अलग बॉडी लैंग्वेज की आवश्यकता होती है और मैं डांस स्टाइल को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं थी। मुझे लगता है कि हम सभी मिलन सर के विजन के अनुसार ही चलें।''

अर्नब रे की किताब 'सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन' पर आधारित, सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित और सुपर्ण वर्मा द्वारा सह-निर्देशित और सह-लिखित है।

सीरीद में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, विनय पाठक, निशांत दहिया और महिला अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा शामिल हैं।

'सुल्तान ऑफ दिल्ली' 13 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

इस बीच, मौनी को आखिरी बार 'ब्रह्मास्त्र' में जुनून के रूप में देखा गया था, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement