Bollywood actress Shraddha Kapoor was seen having fun with her loved ones-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 5:14 pm
Location
Advertisement

अपनों के साथ मस्‍ती करती दिखाई दीं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 दिसम्बर 2024 11:01 PM (IST)
अपनों के साथ मस्‍ती करती दिखाई दीं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर
मुंबई। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्त्री-2 की सफलता का आनंद ले रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ खास पलों को फैंस के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया पर हाल ही में की गई एक पोस्‍ट में अभिनेत्री ने दिल को छू लेने वाली कई तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें किसी कारण पहले अपलोड नहीं किया जा सका था।

इन तस्‍वीरों में श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत कपूर और अन्य दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में, ‘स्त्री’ स्टार को कैमरे के सामने शानदार पोज देते हुए देखा जा सकता है। अन्‍य तस्‍वीरों में वह अपने भाई और दोस्तों के साथ मस्‍ती भरे पलों को बिताती नजर आ रही हैं। कुछ दिन पहले, श्रद्धा ने अपने पालतू कुत्ते स्मॉल के साथ मशहूर 'तुस्सी ना जाओ' पल को फिर से बनाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था।
उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनका पपी उनके आउटफिट को खींचकर उन्हें जाने से रोकने की कोशिश कर रहा था। इसमें उनके डॉग को श्रद्धा का कुर्ता मुंह में पकड़े हुए देखा जा सकता है। ‘हाफ-गर्लफ्रेंड’ की अभिनेत्री ने दिल्ली जाने से पहले अपने पेट के साथ यह अनमोल पल शेयर किए। श्रद्धा ने अपने कैप्शन में फिल्म “कुछ कुछ होता है” की एक मशहूर लाइन का जिक्र करते हुए लिखा, “तुस्सी जा रहे हो? तुस्सी ना जाओ।''
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के करियर पर एक नजर डालें तो उन्‍हें पिछली बार अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' में देखा गया था। इस फिल्‍म में उनके साथ मशहूर अभिनेता राजकुमार राव भी थे। इस फिल्‍म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, जिसकी वजह से यह ब्लॉकबस्टर बनी।
इस फिल्म में अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने अपने किरदारों से लोगों का मनोरंजन किया। इसमें अक्षय कुमार ने कैमियो किया था और तमन्ना भाटिया ने एक विशेष भूमिका निभाई। - IANS

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement