Vehicle sales and production in China ranked first in the world for 14 consecutive years-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 2:48 am
Location
Advertisement

चीन में वाहनों की बिक्री और उत्पादन लगातार 14 साल तक विश्व के पहले स्थान पर रहा

khaskhabar.com : शनिवार, 14 जनवरी 2023 11:35 AM (IST)
चीन में वाहनों की बिक्री और उत्पादन लगातार 14 साल तक विश्व के पहले स्थान पर रहा
बीजिंग | चीनी आटोमोबाइल उद्योग संघ के उप महासचिव छन शीहुआ ने 12 जनवरी को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2022 में चीन में 2 करोड़ 70 लाख 21 हजार मोटर गाड़ियों का उत्पादन हुआ और 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार मोटर गाड़ियां बिकीं, जो अलग अलग तौर पर गतवर्ष से 3.4 प्रतिशत और 2.1 प्रतिशत बढ़ा। इस तरह गाड़ियों की बिक्री और उत्पादन की कुल मात्रा लगातार 14 साल तक विश्व के पहले स्थान पर रही।

छन शी हुआ ने बताया कि वर्ष 2022 में नवीन ऊर्जा वाली मोटर गाड़ियों का तेज विकास हुआ। पिछले साल चीन में उत्पादित नवीन ऊर्जा वाली मोटर गाड़ियों की संख्या 70 लाख 58 हजार है और बेची गयी नवीन ऊर्जा वाली गाड़ियों की संख्या 68 लाख 87 हजार है, जो अलग अलग तौर पर 96.9 प्रतिशत और 93.4 प्रतिशत बढ़ा। चीनी बाजार में नवीन ऊर्जा वाली गाड़ियों का अनुपात 25.6 प्रतिशत पर पहुंचा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में चिप्स सप्लाई की तंगी में सुधार आने की बड़ी आशा है। संबंधित समर्थक नीतियों के कार्यांवयन से घरेलू आटोमोबाइल बाजार स्थिरता के साथ आगे बढ़ेगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement