These facts about dogs that you surely dont know-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 4:24 am
Location

आपके हर अहसास को सूंघकर बता सकता है आपका डॉगी, जानिए-दिलचस्प बातें

khaskhabar.com: सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 2:23 PM (IST)
आपके हर अहसास को सूंघकर बता सकता है आपका डॉगी, जानिए-दिलचस्प बातें
नई दिल्ली। जानवरों में कुत्ते को ही सबसे वफादार समझा जाता है। आप उदास हो या फिर बीमार कुत्ते आपके हर अहसास के बारे में सूंघ कर पता लगा सकते हैं। वो इंसानों के नर्वस या फिर बीमार होने पर जो पसीना निकलता है, उसे सूंघ कर इसका पता लगा सकते हैं। यही नहीं परिवार की किसी महिला की गर्भवती के बारे में उन्हें पहले ही पता चल जाता है।


कुत्तों की सूंघने की क्षमता कमाल की होती है। उनके सूंघने की शक्ति इंसानों से 10 हजार गुणा ज्यादा होती है। इसकी वजह है उनकी नाक का नथूना, जो हर समय गीला रहता है। इससे उन्हें सूंघने में मदद मिलती है। कुत्तों के सिर्फ पैरों में ही पसीने की ग्रंथियां होती हैं।

इसलिए वो गर्मियों में हांफ कर अपने शरीर को ठंडा करते हैं। आज हम आपको कुत्ते के रहस्य के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुन आप शायद यकीन ना करें। आइए जानते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement