मुझे पे़डों की तस्वीरें लेनी थी। पर
तभी लगा कि जमीन ऊपर उठ रही है। नताली ने कहा कि यहां के बारे में
जापानियों का कहना है कि ये बेहद भूतिया जगहें हैं। 16 वर्ग मील तक फैले इस
जंगल को दूसरी ही दुनिया कहा जाता है।
यहां साल 2010 में 400 से अधिक लोगों ने जान दी, जो किसी भी साल के मुकाबले
सबसे ज्यादा है। हालांकि प्रशासन की क़डाई के चलते धीरे धीरे ये आंक़डा कम
होता जा रहा है।